त्रिशूर से 30 करोड़ की 'व्हेल की उल्टी' जब्त, 3 गिरफ्तार
Image Credit: India Today
वन विभाग ने केरल के त्रिशूर जिले के चेट्टुवा से लगभग 30 करोड़ रुपये मूल्य की एम्बरग्रीस जब्त की है, जिसे आमतौर पर 'व्हेल की उल्टी' के रूप में जाना जाता है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पहली बार है जब राज्य में एम्बरग्रीस बेचने वाले समूह को पकड़ा गया है। केरल वन उड़न दस्ते और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के ऑपरेशन के बाद इन्हें पकड़ा गया।