जापान में दक्षिणी क्यूशू द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट, लोगों से इलाका छोड़ने की अपील
Image Credit: NBC News
जापान में दक्षिणी क्यूशू द्वीप पर एक ज्वालामुखी फटा, जिसके बाद उसमें से राख और पत्थर निकल रहे हैं। इस ज्वालामुखी को सकुराजिमा कहा जाता है। विस्फोट से ढाई किलोमीटर दूरी तक चट्टानें गिर रही हैं। इस वजह से संबंधित मौसम विभाग ने लेवल 5 अलर्ट की घोषणा की है। बता दें ये अलर्ट का हाई-लेवल है। आसपास के लोगों को घरों को खाली करने के लिए कहा गया है।