हैती में हिंसा: 11 दिनों में 187 जानें गईं, 150 से अधिक घायल, सैकड़ों विस्थापित
Image Credit: caribbean national weekly
यूएन ने हालिया बताया कि हैती में हुए संघर्षों में दो सप्ताह से भी कम समय में करीब 187 लोगों की मौत हुई और 150 से अधिक लोग घायल हुए। राजधानी पोर्ट में 27 फरवरी और 9 मार्च के बीच हुई हिंसा के चलते सैकड़ों लोग विस्थापित हुए। किसानों ने मजबूरन जमीनें छोड़ीं। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से अब तक लगभग 260 किडनैपिंग की सूचना मिली है।