वाराणसी की हवा देश में सबसे ज्यादा साफ, 28 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
Image Credit: Amar Ujala
वाराणसी की हवा देश में सबसे ज्यादा साफ रही। शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 28 पहुंचा। बता दें इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 15, औसत 9 और न्यूनतम 2 रही। पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 29, औसत 14 और न्यूनतम 6 रही। सल्फर डाई आक्साइड की अधिकतम मात्रा 31, न्यूनतम 23 , ओजोन की अधिकतम मात्रा 9 और न्यूनतम चार रही।