मुक्तेश्वर में लगा उत्तराखंड का पहला डॉप्लर रडार, पहले से मिलेगी बादल फटने की जानकारी
Image Credit: Shortpedia
उत्तराखंड मौसम विभाग अब बादल फटने, तूफान की सटीक जानकारी पूर्वानुमान देने में सक्षम होगा। इसकी जानकारी विभाग को तीन घंटे पहले ही पता चल जाएगी। इसके लिए प्रदेश का पहला डॉप्लर रडार नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में स्थापित हो चुका है। टेस्टिंग होते ही जुलाई अंत से पहले यह रडार काम करना शुरू कर देगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर के शीतोष्ण बागवानी संस्थान में स्थापित किया गया है।