अमेरिका ने 5 चीनी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
Image Credit: us news
अमेरिका ने चीन की 5 कंपनियां बैन कीं। जिन पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप है। अमेरिका ने शिंजियांग जीसीएल न्यू एनर्जी मैटेरियल टेक्नोलॉजी, शिंजियांग दाको न्यू एनर्जी, शिंजियांग ईस्ट होप नॉनफेरस मेटल्स, होशाइन सिलिकॉन इंडस्ट्री और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स पर बैन लगाया है। कंपनियां धार्मिक और जातीय आधार पर अल्पसंख्यकों संग मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही थीं। इसमें दमन, जबरन श्रम और उच्च तकनीक निगरानी शामिल हैं।