भारत में अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़कर हुई 8.28 प्रतिशत, 12 महीनों में सबसे अधिक
Image Credit: Newsbyte
देश में लगातार बढ़ती महंगाई के साथ बेरोजगारी में भी इजाफा हो रहा है। यही कारण है कि देश में अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि जुलाई में यह दर 6.80 प्रतिशत थी। ऐसे में बेरोजगारी दर जुलाई की तुलना में 1.48 प्रतिशत बढ़कर पिछले 12 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ओर जारी की गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।