आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कप्तानी में फिर दुनिया का चक्कर लगाने निकला आटोमैटिक जहाज
Image Credit: European commission
17वीं सदी के चर्चित जहाज मेफ्लॉवर के नए रोबोटिक अवतार के रूप में तैयार किया गया पूरी तरह स्वचालित जहाज अटलांटिक पार करके अब अमेरिका के वर्जीनिया पहुंचने के उद्देश्य से रवाना हो गया है। बता दें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही ब्रिटेन के प्लीमाउथ से बुधवार को निकले नए मेफ्लॉवर का पायलट है। इस जहाज की दिशा के संबंध में किसी भी बाधा के आने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही फैसले लेगा।