गुजरात के कारोबारी समूह पर छापेमारी में 300 करोड़ रुपये के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगा
Image Credit: The Quint
आयकर विभाग ने गुजरात के एक कारोबारी समूह पर छापेमारी के बाद 300 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। विभाग ने 9 अगस्त को तलाशी अभियान शुरू किया था। आपको बता दें कि इस दौरान राजकोट, मोरबी, अहमदाबाद, रायपुर, गुवाहाटी, गुरुग्राम और कोलकाता में फैले समूह के 36 परिसरों की तलाशी ली गई है।