जैश ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को अफगानिस्तान में तालिबान दे रहा मदद- रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
यूएनएससी की प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम का दावा है कि तालिबान अफगानिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तयैबा की मदद कर रहा है। हालांकि, तालिबान इससे इनकार करता रहा है। तालिबान 3 आतंकी शिविरों को नियंत्रित कर रहा है। दूसरी तरफ, जैश ए-मोहम्मद अभी-भी अपना शिविर अफगानिस्तान के नंगरहार में चला रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा ने कुनार और नंगरहार में ऐसे तीन कैंप बनाए हुए हैं।