उइगर मुसलमानों पर चीन की सरकार का कहर जारी, जबरन करवाई जा रही मजदूरी
Image Credit: Shortpedia
चीन में उइगर मुसलमानों के साथ होने वाला अत्याचार अभी थमा नही है। इन्हें लेकर चीन में एक नया फरमान जारी किया गया है। इसके तहत इन मुसलमानों से बेगारी करवाई जा रही है। इसके लिए चीनी सरकार बकायदे वर्कशॉप का आयोजन कर मुस्लिम कामगारों को जूते बनाने, कपड़े सिलने, गली साफ करने जैसे कामों में जबरन धकेल रही है। चीनी सरकार इन्हें सामाजिक स्थिरता के लिए खतरा मानती है।