UIDAI को 20 हैकर्स की तलाश, आधार से जुड़े डाटा की सुरक्षा के लिए बग बाउंटी
Image Credit: Newsbyte
भारत में सरकारी वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर बढ़े साइबर हमलों के खतरे को देखते हुए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से जरूरी कदम उठाए गए हैं। UIDAI ने एक 'बग बाउंटी प्रोग्राम' की घोषणा की है, जिसके साथ 20 एथिकल हैकर्स तलाशे जाएंगे। इन हैकर्स का काम इसकी वेबसाइट्स और रिसोर्सेज को ऑनलाइन खतरों से बचाना होगा। अथॉरिटी ने सर्कुलर में कहा, "UIDAI के पास प्रोग्राम के लिए 20 कैंडिडेट्स का चुनाव करने का अधिकार होगा।"