यूजीसी वेबसाइट अब कहलाएगी UTSAH पोर्टल, यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार आज करेंगे लॉन्च
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए आज UTSAH पोर्टल लॉन्च करेगा। पोर्टल छात्रों, शिक्षकों और विश्वविद्यालयों के लिए वर्गीकृत जानकारी के साथ उपयोगकर्ता के अनुकूल, सूचनात्मक और गतिशील होगा। UTSAH पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी मिलेंगी। UTSAH पोर्टल का उद्देश्य शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षा, डिजिटल शिक्षा, उद्योग-संस्थान सहयोग, शैक्षणिक अनुसंधान, अंतर्राष्ट्रीयकरण और भारतीय ज्ञान प्रणालियों की निगरानी करना है।