दो साल बाद रूस ने Telegram से हटाया बैन
Image Credit: Shortpedia
रूस ने Telegram पर दो साल से लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। टेलीकॉम वॉचडॉग रोसकोम्नाडजोर ने कहा, 'कंपनी ने आतंकवाद विरोधी प्रयासों में मदद करने की इच्छा दिखाई, जिसके बाद रूस ने Telegram से बैन हटाने का निर्णय लिया है। बता दें अप्रैल 2018 में रूस की कोर्ट ने Telegram ऐप को अपनी encryption Key को सरकार के साथ साझा करने से इनकार करने पर ब्लॉक कर दिया था।