फ्लाइट में बच्ची की सांस रुकी तो दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स बने देवदूत
Image Credit: hindustan news hub
बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में दो साल की बच्ची की सांस रुक गई। सायनोटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित बच्ची बेहोश हो गई थी। इस डिजीज से पीड़ित लोगों के ब्लड में ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो जाता है। इसी फ्लाइट में दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टर्स भी सवार थे। इन्होंने बच्ची का 45 मिनट इलाज किया और जान बचाई। सभी ने डॉक्टर्स का अभिवादन किया।