भारत को दो तरफ से घेरे खड़े हैं चक्रवाती तूफान 'महा' और 'बुलबुल'
Image Credit: Shortpedia
भारत को दो तूफानों ने एक समय पर घेरा। ये दो भयानक चक्रवाती तूफान हैं 'महा' और 'बुलबुल'। 'महा' अरब सागर में तो बंगाल की खाड़ी में 'बुलबुल' भयावह रूप ले रहे हैं। दोनों ही तूफानों ने भारत को दो तरफ से घेरा। ऐसे में देश के पश्चिमी-पूर्वी इलाकों समेत दोनों तूफान 8 नवंबर से 10 नवंबर तक 5 राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार और ओडिशा पर भारी पड़ेंगे।