तुर्किये-सीरिया भूकंप: मृतकों का आंकड़ा 41 हजार के पार, संचार प्रणाली के जरिए भारत कर रहा मदद
Image Credit: Amar Ujala
6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के एक हफ्ते से भी अधिक समय गुजरने के बाद अब भी मलबे से शव बरामद हो रहे हैं। इस बीच मृतकों का आंकड़ा 41,000 के पार पहुंचा। तुर्किये में भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला। इस क्रम में सेना की एक टीम ने एक नेटवर्क-स्वतंत्र, रीयल टाइम ट्रैकिंग और मैसेजिंग मॉड्यूल- 'संचार' विकसित किया।