कराची मार्च में शामिल ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता का अपहरण कर दुष्कर्म
Image Credit: Shortpedia
पाकिस्तान के कराची में कामकाजी वर्ग की बस्तियों बस्तियों और बाजारों को ढहाने से रोकने संबंधी मुहिम की आयोजक एक पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर के साथ जलवायु मार्च से एक दिन पहले दुष्कर्म हुआ है। कराची बचाओ तहरीक के बैनर तले हुए 'पीपुल्स क्लाइमेट मार्च' के आयोजकों ने रविवार को बताया कि मार्च में शामिल हुए कुछ लोगों ने मार्च की एक आयोजक का शनिवार को अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया।