अटलांटिक तक पहुंचीं थीं टोंगा के ज्वालामुखी की शॉकवेव्स, शोध में खुलासा
Image Credit: MSN
टोंगा के ज्वालामुखी की शॉकवेव्स अटलांटिक तक पहुंचीं थीं। शॉकवेव्स 18 हजार किलोमीटर दूर समुद्र में 5 किलोमीटर की गहराई पर लगे 50 सिस्मोमीटर्स में रिकॉर्ड हुईं। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के रिसचर्स ने सिस्मोमीटर्स लगाए थे। यह डेटा आगे रिसर्च के काम आएगा। लग्जरी कारों को ले जा रहे एक कार्गो शिप के डूबने से पैदा हुई वेव्स भी रिकॉर्ड हुईं। इस प्रोजेक्ट को अपवार्ड नाम दिया गया था।