आज ही 1936 में पहले हेलीकॉप्टर एफडब्ल्यू 61 ने भरी उड़ान, 1949 में बेल्जियम में महिलाओं को मिला मताधिकार
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1936 में दुनिया के पहले हेलीकॉप्टर एफडब्ल्यू 61 ने जर्मनी में अपनी पहली उड़ान भरी थी। इसे हेनरिक फॉक ने डिजाइन किया था और ईवाल्ड रोहल्फ इसके पहले पायलट थे। साल 1938 में 3427 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरकर हेलीकॉप्टर ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा आज ही साल 1949 में बेल्जियम के संसदीय चुनाव में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला।