इस साल भारत के मानसून पर खतरा, अल नीनो के कारण सामान्य से कम होगी बारिश
Image Credit: CNBC
जून से अगस्त के बीच अल नीनो भारत में सक्रिय होगा। इससे मानसून को खतरा है क्योंकि इसके कारण सामान्य से कम बारिश होगी। अल नीनो की स्थिति बनने का अनुमान 49% और सामान्य स्थिति रहने का अनुमान 47% है। अमेरिकी मौसम एजेंसी ने इससे पहले जनवरी में भी ऐसा ही अनुमान लगाया था। विशेषज्ञों के मुताबिक, अल नीनो के जुलाई से सितंबर तक 57% सक्रिय होने का अनुमान है।