मध्य प्रदेश के धार में डैम टूटने का खतरा टला, 16 गांव डूबने से बचे
Image Credit: Shortpedia
मध्य प्रदेश के धार जिले के लीकेज वाले कारम डैम से हाल ही में पानी का बहाव कम हो गया है। दावा है कि अब खतरा टल गया है। डैम में 15 एमक्यूएम पानी में से करीब 10 से 12 एमक्यूएम से ज्यादा पानी खाली हो चुका है। 16 गांवों को डूबने से बचा लिया गया है। डैम पर दरार आने के बाद से टूटने का खतरा मंडरा रहा था।