अंतरिक्ष में होगा उल्कापात, हर घंटे 80 से ज्यादा उल्काओं की होगी बारिश
Image Credit: Istockphoto
आज और कल अंतरिक्ष में उल्कापात होगा। इस दौरान क्वाड्रेनटिड्स उल्कापात के कारण आसमान चमक उठेगा। उल्कापात 16 दिसंबर को शुरु हुआ था और 16 जनवरी तक चलेगा। गाैरतलब है कि इन रातों में आकाश से हर घंटे 80 से भी ज्यादा उल्काओं की बारिश की संभावना है। वैज्ञानिकों को तो यहां तक उम्मीद है कि परिस्थितियां सही होने पर लगभग 200 उल्काओं की बारिश हर घंटे हो सकती है।