सनस्पॉट में हो सकता है विस्फोट, सोलर फ्लेयर उत्पन्न होने की है आशंका
Image Credit: newsbyte
सूर्य पर इस समय कई सनस्पॉट सक्रिय हैं, जिसमें से कुछ पृथ्वी की तरफ ही मौजूद हैं और उनमें कभी भी विस्फोट हो सकता है। इस महीने की शुरुआत में ही कुछ सनस्पॉट में 3 बार विस्फोट हुआ था। नासा की सोलर एंड हेलियोस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी (SOHO) के अनुसार, अगले 24 घंटे में सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3526 में कभी भी विस्फोट हो सकता है। इस विस्फोट से C-श्रेणी का शक्तिशाली सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है।