मनरेगा योजना के खजाने में नहीं बचा पैसा, लाल सूची में पहुंचे 21 राज्य
Image Credit: Amar Ujala
मनरेगा योजना में अब रुपये नहीं बचे, जिससे 21 राज्यों में काम कर रहे मजदूरों के लिए मुश्किलें खड़ी हुईं। योजना का 2021-22 का बजट 73,000 करोड़ रुपये था, केंद्र ने तर्क दिया कि देशव्यापी लॉकडाउन समाप्त हो गया था और अगर पैसा खत्म हो गया तो अनुपूरक बजटीय आवंटन उपलब्ध होगा। 29 अक्टूबर तक, देय भुगतान सहित कुल व्यय पहले 79,810 करोड़ रुपये था, जिससे योजना संकट में आई।