अनलॉक-1 में इनमें कोई छूट नहीं; सार्वजनिक जगहों और कार्यालयों में मास्क लगाना अनिवार्य
Image Credit: Shortpedia
देशभर में 30 जून तक रात नौ से सुबह पांच बजे तक कपड़े लागू रहेगा। पान, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट के उपभोग पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कटेनमेट जोन में और कड़ाई से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू होंगी। शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल होंगे। सार्वजनिक जगहों और कार्यालयों में मास्क लगाना अनिवार्य है। धार्मिक व राजनीतिक सभाओं की भी अभी कही अनुमति नहीं दी गई है।