भारतीय नौसेना के नेतृत्व में थियेटर लेवल रेडीनेस ऑपरेशनल एक्सरसाइज की हुई शुरुआत
Image Credit: Economic Times
भारतीय नौसेना के नेतृत्व में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी तट रक्षा अभ्यास सी विजिल व ट्रोपेक्स की शुरुआत हुई। इस दौरान देश की 7,516 किलोमीटर लंबी तटीय सीमा पर एक साथ दोनों अभ्यासों का संचालन होगा। सी विजिल की अवधारणा पूरे देश की तटीय सुरक्षा तंत्र को एक साथ सक्रिय करना और तटीय रक्षा तंत्र का व्यापक आकलन करना है। वहीं, ट्रोपेक्स के तहत सुरक्षा बलों की क्षमताओं, कमजोरियों व जरूरतों का आकलन किया जाता है।