हैदराबाद एनकाउंटर को सुप्रीम कोर्ट के जांच आयोग ने बताया फर्जी
Image Credit: Newsbyte
हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या करने के आरोपियों के एनकाउंटर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच आयोग ने फर्जी बताया है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को मारने की नियत से उन पर जानबूझकर गोलियां चलाई थीं। इन चार आरोपियों में से तीन नाबालिग थे। आयोग ने जांच में कई खामियां बताते हुए 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के मुकदमा चलाने की सिफारिश की है।