जैसलमेर में मिला सबसे प्राचीन शाकाहारी डायनासोर थारोसोरस
Image Credit: Free press journal
एक खोज के दौरान सामने आया है कि जैसलमेर में बहुत पुराने समय में डायनासोर का वास हुआ करता था। इसके जीवाश्मों की खोज 2018 में शुरू हुई थी। इन खोजों से 'थारोसोरस इंडिकस' डायनासोर की पहचान हुई, जिसका अर्थ होता है- थार के डायनासोर। इस प्राचीन डायनासोर की रीढ़, सिर, पूंछ आदि की खोज हुई। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह शाकाहारी था और 'डायक्रेओसोराइड सोरोपॉड्स' परिवार से था।