भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,82,437 हुई, चीन के गांवों में अंतिम संस्कार के लिए ताबूत कम पड़े
Image Credit: Ndtv
भारत में 99 नए कोरोना मामले सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,82,437 हुई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,896 हुई। एक मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 5,30,739 हुई। दुनिया की बात करें तो कोरोना से हो रहीं मौतों के चलते चीन के गांवों में अंतिम संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं। वहीं जापान 8 मई से कोरोना को नॉर्मल फ्लू मानेगा।