नोबेल प्राइज वीक 2022: फिजिक्स का नोबेल तीन वैज्ञानिकों को दिया गया
Image Credit: divya himachal
फिजिक्स का नोबेल तीन वैज्ञानिकों एलेन आस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटन जेलिंगर को दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार क्वांटम इन्फॉर्मेशन साइंस और फोटोन्स पर रिसर्च के लिए दिया गया है। एलेन आस्पेक्ट फ्रांस से ताल्लुक रखते हैं। वह पेरिस और स्केले यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। जॉन एफ क्लॉसर अमरीकी रिसर्चर और प्रोफेसर हैं। एंटन जेलिंगर ऑस्ट्रिया की विएना यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के हेड ऑफ दि डिपार्टमेंट और रिसर्चर हैं।