सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर रोशनी से चमक उठा स्वर्ण मंदिर
Image Credit: web dunia
श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर स्वर्ण मंदिर रोशनी से जगमगा उठा। एयरपोर्ट पर सजावट हुई। श्री गुरु रामदास जी ने सिख धर्म में विवाह को सरल किया और आनंद कारज की शुरुआत की। उन्होंने चार लावों की रचना की और सरल विवाह की गुरमत मर्यादा को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने गुरु नानक देव जी की लंगर प्रथा को आगे बढ़ाया, लोगों को अंधविश्वास और कुरीतियों से दूर करने में मदद की।