दोषियों ने नहीं किया था नाश्ता, फांसी से पहले विनय ने नहीं बदले थे कपड़े, रोते हुए मांगी थी माफी
Image Credit: Shortpedia
फांसी से पहले सुबह 4 बजे चारों दोषियों को उठाया गया और नहाने के बाद नए कपड़े पहनने के लिए कहा गया। इसके बाद दोषियों को जेल प्रशासन की ओर से चाय-नाश्ता पूछा गया, हालांकि किसी ने नाश्ता नहीं किया। इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से दोषियों से उनकी आखिरी इच्छा पूछी। ठीक 5:30 बजे चारों दोषियों को तिहाड़ जेल के फांसी घर में फंदे पर लटका दिया गया।