ज्ञानवापी सर्वे पर रोक बरकरार, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
Image Credit: India
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर लगी रोक बृहस्पतिवार शाम तक बढ़ा दी। सर्वेक्षण के विरोध में दाखिल याचिका पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने कहा कि देश ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस को झेला है। जल्दबाजी में वैज्ञानिक सर्वे से ज्ञानवापी के मूल ढांचे को नुकसान होगा। हालांकि, एएसआई ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा सर्वे का पांच फीसदी काम हो चुका है।