हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों में आधे दाम पर होंगे टेस्ट
Image Credit: msn
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मेडिकल कॉलेजों, जोनल और सिविल अस्पतालों में आधी दरों पर मरीजों के टेस्ट करने की बात हुई। कुल 56 टेस्ट निशुल्क होंगे। करीब 9 साल से प्रदेश के 24 स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के टेस्ट करने वाली एसआरएल लैब टेंडर से बाहर हुई और अब मैसर्ज कृष्णा डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पुणे टेस्ट करेगी। कंपनी 236 टेस्ट करेगी। इनमें 40% से 50% तक की छूट रहेगी।