स्मोकी पान खाने से बिगड़ी किशोरी की तबीयत, डॉक्टरों को निकालना पड़ा पेट का हिस्सा
Image Credit: newsbyte
बेंगलुरु में स्मोकी पान खाना एक 12 वर्षीय किशोरी को भारी पड़ा गया। पान खाने के बाद उसके पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसके बाद चिकित्सकों को ऑपरेशन कर उसके पेट का लगभग 4x5 सेमी का हिस्सा निकालना पड़ा। यह घटना पिछले महीने की बताई जा रही है। इधर, चिकित्सकों ने तरल नाइट्रोजन के इस्तेमाल से होने वाली परेशानियों को उजागर करते हुए इससे बचने की सलाह भी दी है।