टेक महिंद्रा ने कोरोना को खत्म कर सकने वाला ड्रग मॉलिक्यूल खोजा
Image Credit: Shortpedia
टेक महिंद्रा ने रीगेन बायोसाइंस संग मिलकर नया ड्रग मॉलिक्यूल खोजा। संभावना जताई जा रही है कि ये दवा कोरोना वायरस पर हमला करके उसे खत्म कर सकती है। कंपनी अपने साझेदार के साथ पेटेंट के लिए आवेदन करने वाली है। कंपनी ने एफडीए से मान्यता प्राप्त 8,000 मॉलिक्यूल में से 10 ड्रग मॉलिक्यूल को शॉर्टलिस्ट किया। इसके बाद कंपनी ने एक 3D फेफड़ा तैयार कर उस पर परीक्षण किया।