'रिपब्लिक ऑफ चाइना' नाम हटाते हुए ताइवान ने जारी किया पासपोर्ट का नया डिजाइन
Image Credit: Shortpedia
ताइवान ने 'रिपब्लिक ऑफ चाइना' शब्दों को हटाते हुए एक नया पासपोर्ट जारी किया है। इसके अलावा पासपोर्ट पर लिखे 'ताइवान' शब्द के फॉन्ट साइज को बढ़ाया है। सरकार ने कहा, 'पुराने पासपोर्ट के चलते ताइवान के यात्रियों को चीन का नागरिक समझकर महामारी से संबंधित यात्रा प्रतिबंध लगाए जा रहे थे। कई देशों में ताइवान के पुराने पासपोर्ट को लेकर भ्रम था, क्योंकि उस पर चीन लिखा हुआ था।'