फ्रांस की नदी में 100 साल बाद तैराकी को मंजूरी
Image Credit: Thenationalnews
फ्रांस की राजधानी पेरिस की सीन नदी में अब लोगों को तैराकी की मंजूरी दे दी गई। 1923 में खराब वाटर क्वॉलिटी की वजह से यहां पब्लिक स्विमिंग पर रोक लगाई गई थी। अब पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने कहा है कि यह बैन 2025 में पूरी तरह हटा लिया जाएगा। हालांकि, इसके पहले देश में ओलिंपिक खेलों की तैयारी के लिए स्विमर्स को तैरने की मंजूरी मिल जाएगी।