2020 में स्वीडन बनेगा दुनिया का पहला तेल मुक्त देश
Image Credit: Shortpedia
स्वीडन साल 2020 में दुनिया का पहला तेल मुक्त देश बन सकता है। दरअसल, 1970 में स्वीडन ने ऊर्जा के रूप में करीब 77% तेल यूज किया था। 2003 में ये आंकड़ा घटकर 33% हुआ। बता दें, स्वीडन लंबे समय से पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा को ही ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, जिसके चलते वो दुनिया का पहला तेल मुक्त देश बनने की ओर अग्रसर है।