लाल किला हिंसा का इनामी आरोपी सुखेदव गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई चौंकाने वाले खुलासे
Image Credit: Shortpedia
लाल किला हिंसा का इनामी आरोपी सुखेदव सिंह चंडीगढ़ से गिरफ्तार हुआ। उसपर 50,000 रुपये का इनाम था। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसके कहने पर ही जुगराज ने झंडा फहराया था। जुगराज सेवादार है और वह गुरद्वारे में झंडा फहराने के लिए पोल पर चढ़ता रहा है। इस कारण उसे अभ्यास है। इसलिए वह लाल किले के पोल पर तुरंत चढ़ गया था।