दिल्ली में हो रहे "नॉन इन्वेसिव टेस्टिंग कोविड जांच" का ट्रायल सफल होने पर 30 सेकेंड में मिलेगा परिणाम
Image Credit: Shortpedia
भारत और इजरायल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई "नॉन इन्वेंसिव टेस्टिंग कोविड जांच किट" का ट्रायल दिल्ली में शुरू हो चुका है। इसके तहत दस हजार लोगों के सैम्पल लिए जाने है। पांच हजार सैम्पल लेने का काम पूरा भी हो चुका है। अगले दो महीनों में इनके रिजल्ट भी आ जाएंगे। यदि इसमें सफलता मिलती है तो महज 30 सेकेंड में कोरोना जांच का परिणाम मिल जाएगा।