परीक्षा में नकल रोकने के लिए छात्रों ने पहनी अनोखी एंटी-चीटिंग हैट, तस्वीरें वायरल
Image Credit: Shortpedia
आजकल स्टूडेंट्स को परीक्षा में चीटिंग करने से कितना भी रोक लें, पर वो नकल करने के अजब-गजब तरीके निकाल लेते हैं। इसी को रोकने के लिए फिलीपींस के एक कॉलेज के शिक्षकों ने कमाल का आइडिया निकाला। यहां कॉलेज की परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को एंटी-चीटिंग हैट पहनने के लिए कहा गया था। इसके बाद अजब-गजब डिजाइन के हेडगियर पहनने सभी बच्चे ईमानदारी से परीक्षा देते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।