शेयर मार्केट: 10 दिनों में दो बार लगा लोअर सर्किट, 3934 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
Image Credit: shortpedia
कोरोना के कारण तेज गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार में शुरुआती आधे घंटे के अंदर ही लोअर सर्किट लगाना पड़ा। हालांकि, 45 मिनट बाद बाजार में ट्रेडिंग फिर से शुरू हुई तो गिरावट और बढ़ गई। वहीं सेंसेक्स 3934.72 अंक गिरकर 25,981.24 पर और निफ्टी 1,110.85 पॉइंट नीचे 7,634.60 पर बंद हुआ। बाजार में 13 मार्च के बाद दूसरी बार लोअर सर्किट लगने की वजह से ट्रेडिंग 45 मिनट रुकी थी।