श्रीलंका के विदेश मंत्री बोले- कनाडा में आतंकियों को मिलती है सुरक्षित पनाह
Image Credit: twitter
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर उन पर निशाना साधा और खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, "कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है। कनाडाई प्रधानमंत्री ने बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका अपनाया है। यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की थी कि यहां नरसंहार हुआ है, जो श्रीलंका के बारे में एक भयानक झूठ है। नरसंहार नहीं हुआ।"