स्पाइसजेट ने लॉन्च किया स्पाइसस्क्रीन सिस्टम, उड़ान के दौरान देख सकेंगे अपनी पसंदीदा मूवी
Image Credit: Shortpedia
स्पाइसजेट ने स्पाइसस्क्रीन सुविधा को लॉन्च कर दिया है। यह एयरलाइन्स की तरफ से कॉम्प्लीमेंट्री सुविधा है। कंपनी का कहना है, 'स्पाइसस्क्रीन अपनी तरह का पहला, लाइट-इन-वेट, वायरलेस एंटरटेनमेंट सिस्टम मुहैया कराएगा। जिसमें सफर के दौरान पैसेंजर्स तक वाई-फाई कनेक्शन के माध्मय से उनके पर्सनल डिवाइस पर बड़ी तादाद में कंटेंट पहुंच सके। ताकि उन्हें सफर का बेहतरीन अनुभव मिले।' यह सुविधा स्पाइस जेट की सभी उड़ानों में उपलब्ध है।