तेलंगाना से 921 श्रमिकों को लेकर जोधपुर पहुंची विशेष ट्रेन
Image Credit: shortpedia
तेलंगाना से श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रेन जोधपुर आई। इस विशेष ट्रेन में 921 यात्री-श्रमिक.सवार थे। सभी यात्रियों को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। सभी की रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग हुई। सभी को स्क्रीनिंग के बाद अपने घर भेज दिया गया। इसके लिए प्रशासन ने 21 बसों की व्यवस्था की। जानकारी के मुताबिक जयपुर से यूपी बॉर्डर के लिए 150 रोडवेज बसें रवाना हो गई हैं।