सूर्य के सामने से गुजरा स्पेस स्टेशन, वैज्ञानिकों ने खोजा नेपच्यून जैसा ग्रह
Image Credit: Shortpedia
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन अपने चालक दल के 5 सदस्यों के साथ बुधवार को सूर्य के सामने से गुजरा। इस दौरान इसकी गति करीब 5 मील प्रति सेकंड रही। नासा ने इस पल को कैद किया। फिलहाल स्पेस स्टेशन पर नासा के अंतरिक्ष यात्री मौजूद है। दूसरी तरफ वैज्ञानिकों को नेप्चून जैसा एक नया ग्रह मिला। आकार में यह नेप्चून जितना बड़ा है और अपने समीपवर्ती तारे की परिक्रमा करता है।