देश में 1,100 विमानों की कमी, एयरलाइंस ने सरकार से की विमान बढ़ाने की अपील
Image Credit: 100knots
देश में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के कारण इंडिगो और स्पाइसजेट ने विमान की कमी की जानकारी दी। एयर इंडिया भी इससे प्रभावित हुई, जिसके चलते कम उड़ानें और यात्रियों के लिए प्रतीक्षा समय बढ़ा। इससे विमान किराया में वृद्धि हुई और ग्राहकों का अनुभव भी खराब हुआ। एयरलाइंस ने उद्योग पर बोझ कम करने के लिए सरकार से उनके लिए उपलब्ध विमानों की संख्या बढ़ाने का आह्वान किया।