शान के लिए एक दशक में 3 लाख जंगली जानवरों को शिकार बना चुके शिकारी
Image Credit: shortpedia
हालहि में बोर्न फ्री फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए आकंड़ो के मुताबिक, पिछले 1 दशक में करीब 3 लाख छोटे-बड़े जानवरों को मारा गया है. फाउंडेशन ने जिम्बाम्बे के हांगे नेशनल पार्क में आकंड़े जारी करते हुए दावा किया कि बड़े जानवरों में 40 हजार अफ्रीकी हाथी, 14 हजार शेर और 8 हजार चीतों को हंटिंग ट्रॉफी के लिए मारा गया और अब दुनिया के जंगलों में 4 लाख हाथी और 20 हजार शेर ही बचे हैं.